Gold Rate: सोना और चांदी की रफ्तार फिर रहेगी बरकरार: जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

Gold Rate: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले सप्ताह में सोने के दाम और ऊपर जा सकते हैं, जबकि चांदी में सीमित उतार-चढ़ाव (Limited volatility in silver) या हल्का समेकन संभव है। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लेते है इसमें तेजी के कारण क्या हैं…
विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों की नजर आने वाले दिनों में प्रमुख वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी, जिनमें अलग-अलग देशों की महंगाई दर, जीडीपी वृद्धि (GDP growth), पीसीई इंडेक्स, पीएमआई (PMI) और बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े शामिल हैं।
इसके अलावा चीन से आने वाले आर्थिक डेटा भी धातु बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में संबोधन और सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का व्यापार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला भी बाजार की चाल पर असर डाल सकता है।
Also Read This: सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट: चांदी ने फिर से रचा इतिहास
चांदी का प्रदर्शन कैसा रहा
चांदी ने भी पिछले सप्ताह जोरदार तेजी दिखाई। एमसीएक्स (MCX) पर इसका भाव करीब 14% उछलकर 2,92,960 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी (silver in international market) 88.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी तेज बढ़त के बाद इसमें हल्का करेक्शन या समेकन देखने को मिल सकता है, खासकर जब भाव 100 डॉलर प्रति औंस के स्तर के पास पहुंचे।
Also Read This: Sapna Choudhary ने पानी छलकै पर घूंघट कर हिलाया स्टेज: देखते रह गए लोग
Gold Rate: गोल्ड के दाम में उछाल
एमसीएक्स (MCX Gold Price) पर सोना पिछले सप्ताह करीब 2.7% की तेजी के साथ बढ़कर 1,43,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और ईरान से जुड़ी भू-राजनीतिक चिंताएं (Geopolitical concerns) प्रमुख कारण रहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,595 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जबकि सप्ताह के दौरान यह 4,650.50 डॉलर प्रति औंस तक भी गया।




