Sapna Choudhary ने पानी छलकै पर घूंघट कर हिलाया स्टेज: देखते रह गए लोग

Sapna Choudhary के देसी स्टाइल डांस की दुनिया दीवानी है। स्टेज पर सपना चौधरी का एनर्जेटिक डांस लोगों में जोश भर देता है। जब सपना के डांस प्रोग्राम की लोगों को भनक लगती है तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। स्टेज पर जब सपना चौधरी जब मटक मटक कर डांस करती है तो फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है।
हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी के डांस की दीवानगी तेजी से बढ़ रही है। हर कोई उनके डांस को देख दीवाना हो जाता है। जब सपना स्टेज पर एनर्जेटिक डांस करती है तो बूढ़ों में भी जवानी सा जोश आ जाता है। इन दिनों उनका एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें सपना ने पानी छलकै पर घूंघट कर मटक मटक कर डांस किया है।
Also Read This: Sapna Choudhary ने कराई हरियाणवी सिंगर के साथ ‘Tauba Tauba’
टाइट फिटिंग सूट पहन
वायरल हो रहे डांस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) ने टाइट फिटिंग का हल्के ऑरेंज और येलो सूट-सलवार पहना हुआ है। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस उन्हें बहूत प्यार दे रहे हैं। वीडियो पर हार्ट और दिल के इमोजी भेज रहे हैं। सपना ने स्टेज पर फिटिंग सूट में सॉलिड डांस किया है। हरियाणवी गाने पर उन्होंने पूरी बदन को हिला दिया है।
पानी छलके पर सपना ने बांधा समा
सपना चौधरी की खूबसूरती और डांसिंग स्किल्स फैंस के दिल जीत रही है। उनके डांस (Dance Video) को देखने के लिए हजारों में लोग पहुंचे हुए हैं। सपना स्टेज पर कूद कूद कर ठुमके लगाती नजर आ रही है और लोग उनके साथ झूम रहे हैं। सपना ने हरियाणवी गाने ‘पानी छलके’ पर डांस कर समा बांध दिया है।
Also Read This: स्टेज पर एक एक स्टेप के साथ बोली ‘शक्की बलमा’
अदाओं से ढाया कहर
सपना चौधरी दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों पर कहर ढाह रही है। वहीं, ऑडियंस भी सपना की इस परफॉर्में (Sapna Dance Performance) को अपने-अपने फोन में रिकॉर्ड कर रही है। हर कोई उनके डांस को एन्जॉय कर रहा है। सपना स्टेज परफॉर्मेंस से गानों के साथ अपने कदम और फिगर को हिला रही है। सपना चौधरी धाकड़ डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) सोशल मीडिया पर आते ही हिट हो गया है। सपना चौधरी ने यह परफॉर्मेंस यूपी के हरदोई में दी थी। उनके स्टेज डांस को देखने के लिए भारी भीड़ पहुंची।




