“तेरी आँखों का यो काजल” गाने पर स्टेज पर मटक मटक कर नाची सपना चौधरी: दीवाने हुए दर्शक

Sapna Choudhary: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी के डांस का सिक्का चलता है। उनके डांस के लाखों लोग दीवाने हैं। सपना केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फेमस हैं। उनके डांस प्रोग्राम को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। सपना स्टेज पर पूरी एनर्जी के साथ गजब का डांस दिखाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर सपना का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी ने सॉलिड ठुमके लगाए हैं।
Also Read This: ठुमका लाख लाख’ गाने पर कशिश चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस
वायरल हो रहा सपना का डांस वीडियो
सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) लाखों लागों के दिलों की धड़कन बन चुकी है। जब वह स्टेज पर डांस के लिए आती हैं तो फैंस हूटिंग करने लगते हैं। सपना चौधरी स्टेज पर मटक-मटक कर गजब के ठुमके लगाए हैं। उनके डांस को देख बूढ़ों में भी जोश भर जाता है। सपना चौधरी पिछले कई सालों से अपने फैंस को एंटरटेन कर रही है। सपना चौधरी हर महीने गाने करती है, स्टेज शो (Sapna Stage Dance Video) करती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर पुराने डांस वीडियो भी वायरल होते नजर आ जाते हैं।
Also Read This: Sapna Choudhary ने कराई हरियाणवी सिंगर के साथ ‘Tauba Tauba’
सपना चौधरी ( Sapna Choudhary) का “तेरी आंखया का यो काजल” गाना दुनिया भर में मशहूर हो चुका है। इस गाने का क्रेज फैंस के बीच बढ़ता ही जा रहा है। इसे सात साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी शादी हो या फिर पार्टी सपना का यह गाना जरूर बजता है। यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 630 मिलियन पार व्यू आ चुके हैं।
इस गाने के म्यूजिक से लेकर लिरिक्स तक हर चीज काफी पॉपुलर है। साथ ही इस हरियाणवी गाने (Haryanvi Song) पर सपना चौधरी का कमाल का डांस भी फैंस को खूब पसंद आता है। यूट्यूब पर फैंस इसे 2025 में भी देख रहे हैं।




