इंदिरा गांधी जी की 108वीं जयंती पर श्रद्धांजलि
Indira Gandhi: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, लौह-स्वभाव और अदम्य साहस की प्रतीक भारत रत्न स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 108वीं जयंती के पावन अवसर पर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में उनकी जयंती समारोह बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
Also Read This: विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने किया घरौंडा में स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायिका श्रीमती गीता भुक्कल जी, श्री संजीव भारद्वाज जी (इंचार्ज मीडिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी), वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई भूपि जी, संगठन सचिव आर. डी. सैनी जी, तथा कार्यालय इंचार्ज श्री तलविंदर जी और श्री सुनील जी सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इंदिरा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित, सामाजिक न्याय और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प से जुड़ा रहा। 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में उनके निर्णायक नेतृत्व, हरित क्रांति को गति देने, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, प्रिवी पर्स समाप्त कर लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने, तथा ‘गरीबी हटाओ’ जैसे ऐतिहासिक प्रयासों ने देश की दिशा और दशा बदल दी।
Also Read This: लंच में बनाएं दही घीया! देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी: फटाफट नोट कर लें रेसिपी
आज उनकी जयंती पर हम उनके दिखाए मार्ग — एकता, आत्मनिर्भरता, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय मजबूती — को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।
करनाल जिला शहरी कांग्रेस कमेटी इंदिरा जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के अपने प्रण को पुनः दोहराती है और उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है।




