Nuh में बच्चों के खेल पर झगड़ा पथराव पर जा पहुंचा: 5 व्यक्ति हुए झड़प में घायल

Nuh: नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव पाठखोरी में शुक्रवार देर शाम बच्चों के खेलने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही पथराव और मारपीट में बदल गया। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल गांव में कुछ बच्चे अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल के टायर से खेल रहे थे। खेलते समय टायर दूसरे पक्ष के एक बच्चे को लग गया।
Also Read This: ‘ठुमका लाख लाख’ गाने पर कशिश चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस
दोनों पक्षों को शांत करवाया
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना फिरोजपुर झिरका पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और गांव में शांति व्यवस्था बहाल की।
Nuh: दोनों पक्षों से लोग घायल
आरोप है कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसके जवाब में दूसरे पक्ष के लोग भी आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिससे गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Also Read This: स्टेज पर एक एक स्टेप के साथ बोली ‘शक्की बलमा’
लिखित शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई
इस संबंध में सदर थाना फिरोजपुर झिरका के प्रभारी सुभाष ने बताया कि फिलहाल गांव में पूरी तरह से शांति है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।




