‘चटक मटक’ पर सपना चौधरी ने दिखाए लटके-झटके: रेणुका पंवार की आवाज ने बिखेरा जादू

Sapna Choudhary: हरियाणवी सेंसेशन और डांसर सपना चौधरी का कमाल का फैन बेस है. वो आज भी अपने लटके-झटकों से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. सपना के गानों को काफी पसंद किया जाता है. उनका ऐसा ही एक गाना ‘चटक मटक’ है जो कई साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन फैंस के बीच इसकी दीवानगी कम नहीं हुई है. साल 2020 में आया सपना चौधरी का ये गाना आज भी काफी पॉपुलर है.
Also Read This: जिस्मफरोशी से क्या एक्ट्रेस ने की मोटी कमाई?
सपना के गाने चटक मटक को रेणुका पंवार ने आवाज दी है. रेणुका की आवाज में ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने को अबतक 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को गुलशन म्यूजिक के लेबल तहत बनाया गया था.
यहां देखें गाना-
एक्ट्रेस का लुक बटोर रहा सुर्खियां
वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी लुक में नजर आ रही हैं. वो पारंपरिक हरियाणवी लुक में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने स्कर्ट, टॉप के साथ मांग टीका पहना है. वो वीडियो में जमकर लटके-झटके मारते हुए और खुश होकर डांस करते दिख रही हैं. सपना के डांस स्टेप्स ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ये गाना महिलाओं के सजने-धजने के इर्द-गिर्द बना है. इस म्यूजिक वीडियो में सपना सजने-धजने की बात करती हैं कि उन्होंने अपनी आंखों में स्याही यानी कि काजल लगा रखा है.
NEWS SOURCE Credit: news18




