लो भइया अब यही देखना बाकी रह गया था: Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा
Train: आज के समय में लोगों को जब कभी कुछ अलग, अनोखा या फिर अजीब दिखता है, वो तुरंत उसे अपने फोन में रिकॉर्ड कर लेते हैं। इसके बाद लोगों का अगला काम उसे पोस्ट करने का ही होता है। आप भी शायद ऐसा करते हों और अगर नहीं भी करते हैं तो सोशल मीडिया पर एक्टिव तो रहते ही होंगे जहां आप तरह-तरह के वीडियो और फोटो देखते रहते होंगे। उन्हीं सब में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। वायरल हो रहे वीडियो या फिर फोटो, को देखने के बाद लोग उसके मुताबिक रिएक्ट भी करते हैं। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद अधिकतर लोग अपना माथा पकड़ लेंगे।
Also Read This: 30 साल के बाद महिलाओं के लिए सबसे जरूरी हो जाते हैं ये 3 विटामिन
Train में ऐसा कौन करता है?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक लोकल ट्रेन का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग ट्रेन के अंदर बैठे हुए हैं और उन्हीं सब के बीच एक शख्स बाइक पर बैठकर आता हुआ नजर आ रहा है। जी हां, ट्रेन के अंदर वो बाइक पर बैठकर धीर-धीरे चलते हुए आगे आ रहा है। अब यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा करते हुए किसी ने उसका वीडियो बना लिया या फिर उसने खुद रील बनाने और कूल दिखने के चक्कर में अपना वीडियो बनवाया जो वायरल हो गया मगर दोनों ही शर्तों में इस तरह से ट्रेन के अंदर बाइक लेकर जाना और उसे चलाना ठीक नहीं है।
Also Read This: शादी के बाद भी बॉयफ्रेंड की मौत नहीं भूल पाईं एक्ट्रेस
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम परkrishna_kumar__620 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को बिहार का बताया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘पावर ऑफ बिहार।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गंवारों की कमी नहीं है बिहार में। दूसरे यूजर ने लिखा- पावर ऑफ मूर्ख, ये सब हरकतें मूर्ख करते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- ये पावर ऑफ बिहार नहीं धिक्कार ऑफ बिहार है।
NEWS SOURCE Credit :indiatv