मिस यूनिवर्स बनीं मेक्सिको की फातिमा बोश: भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक ही पहुंचीं

Miss Universe: मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब हासिल कर लिया है। फातिमा बोश 25 साल की हैं। भारत की तरफ से गईं मणिका विश्वकर्मा टॉप-30 में पहुंचीं, लेकिन टॉप- 12 में जगह नहीं बना सकीं।

Advertisement

4 राउंड के बाद टॉप-5 में थाइलैंड की प्रवीनार सिंह, फिलीपींस की आतिसा मनालो, वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली, मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेस और आइवरी कोस्ट की ओलिविया यासे ने जगह बनाई थी। इसके बाद मेक्सिको की फातिमा बोश को विनर घोषित किया गया।

Also Read This: कप्तान मीनू बेनीवाल ने स्टेडियम को दुरुस्त करने के लिए की 30 लाख रुपए की घोषणा

Miss Universe: डिस्लेक्सिया की वजह से स्कूल में बुली होती थीं

एक इंटरव्यू में फातिमा बोश फर्नांडीज ने बताया कि उनका बचपन बहुत मुश्किल में गुजरा। वह बचपन में डिस्लेक्सिया और ADHD से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें पढ़ने-लिखने में परेशानी होती थी। उन्हें पढ़ाई के लिए स्पेशल अटेंशन की जरूरत थी, लेकिन उन्हें स्कूल में बुलिंग का सामना करना पड़ा।

Also Read This: Indian Passport में अब होंगे 5 बड़े बदलाव: हर भारतीय को मिलेगी स्मार्ट सुविधा

2025 में फातिमा बोश के साथ हुआ था विवाद

4 नवंबर 2025 को सैश सेरेमनी के दौरान मिस यूनिवर्स थाइलैंड के डायरेक्टर नवात इतसराग्रिसिल ने मिस मेक्सिको फातिमा बॉश को प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा न लेने पर डंबहेड (बेवकूफ) कहा था। जब मिस मेक्सिको ने विरोध किया तो नवात ने सिक्योरिटी बुलाकर उन्हें हॉल से बाहर करना चाहा। ये देखकर वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स सेरेमनी से निकलने लगीं, जिनमें मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया थेलविग भी शामिल थीं।

Also Read This: एसोसिएशन की ओर से 23 को किया जाएगा इंटरनेशनल ओलंपिक डे सेलिब्रेशन

भारत की मणिका विश्वकर्मा टॉप- 30 तक पहुंचीं

मिस यूनिवर्स 2025 फिनाले की शुरुआत सभी कंटेस्टेंट्स के इंट्रोडक्शन से हुई। मणिका विश्वकर्मा ने व्हाइट ड्रेस में इंट्रोक्शन देते हुए रैंप वॉक की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button