ब्रेस्ट कैंसर होते ही शरीर में दिखाई देता है ये पहला लक्षण: खुद करें पहले चेक फिर बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाएं

Breast cancer: ब्रेस्ट कैंसर के मामले पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़े हैं। हालांकि जागरुता और लक्षणों की सही समय पर पहचान की वजह से ब्रेस्ट कैंसर में सबसे ज्यादा जान बचाई जा रही हैं। ब्रेस्ट टिशूज में कोशिकाओं के बढ़ने से ये कैंसर शुरू होता है। मोयो क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ महिलाओं को ही नहीं ब्रेस्ट कैंसर किसी को भी हो सकता है। कैंसर का जितनी जल्दी पता लग जाए ठीक होने की संभावना उतनी बढ़ जाती है। खास बात ये है कि ब्रेस्ट कैंसर का पता साइज और ब्रेस्ट में हो रहे बदलावों को देखकर खुद भी लगाया जा सकता है। आइये जानते हैं अगर किसी को ब्रेस्ट कैंसर है तो शरीर में पहला लक्षण क्या नजर आता है।
Also Read This: कप्तान मीनू बेनीवाल ने स्टेडियम को दुरुस्त करने के लिए की 30 लाख रुपए की घोषणा
Breast cancer का पहला लक्षण क्या है?
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के मुताबितक ब्रेस्ट कैंसर का सबसे पहला और सबसे सामान्य लक्षण एक नई गांठ लम्प या मास जैसा महसूस होना है। हालांकि जरूरी नहीं है कि सभी गांठें कैंसर ही हों। एक बिना दर्द वाली गांठ हार्ड मांस, जिसके किनारे अनियमित हों, कैंसर हो सकता है। लेकिन ब्रेस्ट कैंसर सॉफ्ट, गोल, मुलायम या दर्दनाक भी हो सकता है।
Also Read This: जानें Liver Disease में कैसे करें इस हर्ब का सेवन?
Breast cancer के अन्य लक्षण
अगर ब्रेस्ट के आसपास सूजन आ रही है और कोई लम्प नहीं है तो भी ये ब्रेस्ट कैंसर का लक्षण हो सकता है।
अगर ब्रेस्ट में डिंपल जैसा दिखाई दे रहा है तो ये सामान्य बात नहीं है।
ब्रेस्ट को छूने पर दर्द हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
अगर ब्रेस्ट की शेप में कुछ बदलाव आ रहे हैं तो सावधान हो जाने की जरूरत है।
अगर ब्रेस्ट की स्किन लाल, बहुत सूखी और परत जैसी होने लगती है या मोटी हो रही है तो ये खतरनाक है।
अगर ब्रेस्ट से किसी तरह का डिस्चार्ज हो रहा है तो एक बार डॉक्टर से मिलें।
अगर आपको अंडर आर्म यानि बगल में कुछ सूजन या दर्द हो रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं।
कॉलर बोन के आसपास किसी तरह की सूजन या दर्द है तो अलर्ट हो जाना चाहिए।
ब्रेस्ट के साइज, शेप या किसी तरह का कोई भी बदलाव हो रहा है तो बिना देरी किए डॉक्टर को दिखाएं।
समय समय पर अपने ब्रेस्ट को दबाकर चेक करते रहें, डॉक्टर सेल्फ एग्जामिन को बहुत अहम मानते हैं
NEWS SOURCE Credit: indiatv




