महिलाओं के साथ अश्लील कृत्य करने वाला भोंदू बाबा गिरफ्तार; चाय की टपरी पर पहचान

Criem News: नागपुर पुलिस ने एक भोंदू बाबा (Bhondu Baba) को गिरफ्तार किया है। भोंदू बाबा काला जादू के जरिए सभी परेशानी का समाधान करवाने का दावा करता था और महिलाओं के साथ काले जादू के नाम पर अश्लील हरकतें करता था। वह चाय की टपरी पर लोगों से जान पहचान बनाता था। भोंदू बाबा खुद अपने नग्न अवस्था के वीडियो भी बनाता था और महिला के साथ शेयर करता था। नागपुर के पांचपावली पुलिस थाने में भोंदू बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
भोंदू बाबा की असल पहचान क्या है?
भोंदू बाबा का नाम हबीबुल्ला मालिक उर्फ मामा उर्फ लाल बाबा है। मालिक और मामा नाम से यह अपनी पहचान बताता था। अक्सर यह चाय की टपरी पर बैठा रहता था। लोग अपनी बाते करते थे उस समय यह लोगो को उनकी समस्या हल करने के लिए काला जादू का माहिर बताया करता था।
Criem News: कैसे पकड़ा गया भोंदू बाबा?
तंत्र-मंत्र के जरिए काला जादू करने की बात करने वाला भोंदू बाबा तब पकड़ा गया जब एक महिला ने पुलिस में शिकायत की। पीड़ित महिला ने शिकायत की थी कि वो अपनी पारिवारिक समस्या से त्रस्त थी। उसे भोंदू बाबा ने काला जादू से उसकी समस्या से मुक्ति दिलाने के नाम पर अश्लीलता की। भोंदू बाबा ने महिला को मोमबत्ती, दिया जलाकर रात के अंधेरे में खुद का अश्लील वीडियो भी भेजा।
अब तक क्या कार्रवाई हुई?
घटना के बाद नागपुर के पाचपावली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर भोंदू बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। इस भोंदू बाबा ने अब और कितने महिलाओं को काला जादू के नाम पर अपना शिकार बनाया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
NEWS SOURCE Credit: indiatv




