भारत पर किए पाकिस्तानी हैकर्स ने 15 लाख साइबर अटैक; कामयाब सिर्फ 150

Cyber attack

Cyber attack: महाराष्ट्र साइबर सेल ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हैकरों ने भारत में 15 लाख साइबर अटैक किए। इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब रहे। सेल ने ये हमले करने वाले सात एडवांस्ड परसिसटेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स की पहचान की है।सेल ने बताया कि सीजफायर के बाद भी भारतीय वेबसाइटों को पाकिस्तान, बांग्लादेश और सेंट्रल-ईस्ट देशों से साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

Also Read This: प्रेंग्नेंसी में ‘ये हैं मोहब्बतें’ की सिम्मी भल्ला का स्टनिंग लुक

हालांकि, सेल ने मुंबई एयरपोर्ट से डेटा चुराने, एविएशन, म्यूनिसिपैलिटी सिस्टम और चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के दावे खारिज कर दिए। वहीं, कनफ्लिक्ट से जुड़ी 5 हजार से ज्यादा फर्जी खबरें भी हटाईं।

Cyber attack: संघर्ष विराम के बाद भारत में कम हुए हमले

महाराष्ट्र साइबर कार्यालय प्रदेश सरकार के तहत नोडल कार्यालय है जिस पर साइबर अपराध की जांच और सुरक्षा की जिम्मेदारी है। अधिकारी ने कहा, जांच में पता चला कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद भारत में (सरकारी वेबसाइटों पर) साइबर हमले कम हुए हैं, लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं।

Also Read This: पलक हर तीसरे लड़के को कर रही डेट; जानें ऐसा क्यों बोलीं श्वेता तिवारी

ये हमले पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, मोरक्को और पश्चिम एशियाई देशों से जारी हैं। महाराष्ट्र साइबर कार्यालय ने इंटरनेट मीडिया पर फर्जी सूचनाओं के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है और 83 फर्जी समाचार पोस्ट में से 38 को हटा दिया है।

इस तरह रोकें साइबर हमले

आनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई हैं। नागरिक तत्काल मदद के लिए 1945 और 1930 डायल कर सकते हैं।- कॉल रिसीव होने के बाद विश्लेषक कालर से संपर्क करते हैं। करीब 100 फोन लाइनें एक साथ काम कर रही हैं।- 1930 और 1945 दोनों नंबरों पर प्रतिदिन सात हजार कॉल आती हैं। साइबर जालसाजों के खिलाफ समय पर कार्रवाई करके 2019 से अब तक 600 करोड़ रुपये बचाए गए हैं। पिछले छह महीनों में ही 200 करोड़ से अधिक रुपये बचाए गए हैं।

NEWS SOURCE : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button