Gold Rate: सोने के दाम में आई बड़ी गिरावट: चांदी ने फिर से रचा इतिहास

Gold Rate: चांदी ने शुक्रवार को एक बार फिर इतिहास रच दिया। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार (domestic market) में लगातार तेजी के बीच चांदी ने 2,92,600 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई स्तर को छुआ। वहीं, सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली…
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार, 16 जनवरी को चांदी ने नया रिकॉर्ड बना दिया। लगातार छठे कारोबारी सत्र में चांदी 3,600 रुपये की बढ़त (silver price hike) के साथ 2,92,600 रुपये प्रति किलो के ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई है। बाजार में स्टॉकिस्टों और निवेशकों की जोरदार खरीदारी से चांदी की कीमतों (silver price today) को मजबूत समर्थन मिला है। गुरुवार को चांदी 2,89,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
Also Read This: स्टेज पर एक एक स्टेप के साथ बोली ‘शक्की बलमा’
Gold Rate: सोने के दाम में आई गिरावट
दूसरी ओर, सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये टूटकर 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर सहित) पर आ गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था।
चांदी हुई 49 हजार रुपए महंगी
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी ने सिर्फ छह कारोबारी सत्रों में 20.16 प्रतिशत यानी करीब 49,100 रुपये की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है। 8 जनवरी को चांदी का भाव (silver latest price) 2,43,500 रुपये प्रति किलो था।
Also Read This: Sapna Choudhary ने कराई हरियाणवी सिंगर के साथ ‘Tauba Tauba’
Gold Rate: सोना-चांदी पर अंतरराष्ट्रीय बाजार बना रहा दबाव
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी 2.26 प्रतिशत यानी 2.08 डॉलर गिरकर 90.33 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इससे पहले चांदी 93.57 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी। अमेरिकी प्रशासन द्वारा चांदी और अन्य जरूरी धातुओं पर आयात शुल्क (Import duty on other essential metals) न लगाने के संकेत मिलने के बाद दिन में कीमतों में तेज गिरावट आई और यह करीब 8 प्रतिशत टूटकर 86.30 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गई।




