लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचकर असम के मंत्री केशव महंत ने दी भावभीनी श्रद्धांजली

Vinay Narwal

Vinay Narwal: असम प्रदेश सरकार में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री केशव महंत ने शुक्रवार को स्थानीय सेक्टर-7 में स्थित पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए स्वर्गीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली दी तथा परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। इस मौके पर मंत्री केशव महंत ने असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्व शर्मा की तरफ से भेजा गया शोक संदेश तथा असम सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की राशि का चेक परिवार को दिया। मंत्री ने परिवार के सदस्यों से लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के बारे में विस्तार से पूछा और कहा कि दुख की इस घड़ी में असम सरकार भी परिवार के साथ है।

Advertisement

Also Read This: 100 साल पुराने शिव मंदिर की जमीन पर किया कब्जा, पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थलों पर बढ़े हमले

मंत्री ने बताया कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उन सभी के घर जाकर असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्व शर्मा की सरकार द्वारा शोक संदेश व आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया जिसके अनुसार असम सरकार के मंत्री तथा आईएएस स्तर का एक वरिष्ठ अधिकारी श्रद्धांजली तथा सहायतार्थ राशि देने के लिए जा रहे हैं।

Also Read This: रास्ता लेकर ही रहेंगे, चाहे इसके लिए कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े: रतनमान

मंत्री केशव महंत ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) के बारे में कहा कि अभी विनय नरवाल के जीवन की शुरुआत थी, उन्हें बहुत आगे जाना था। लेकिन इस घटना से विनय नरवाल सहित देश के कई लोग आतंकवाद के शिकार हो गए। विनय नरवाल में देश के लिए कुछ करने का जज्बा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आतंकवाद और आतंकवादियों के पूर्णत: खिलाफ है और 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुई घटना का बदला केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर से लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के हर व्यक्ति का पूर्ण विश्वास है कि वो देश की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने देंगे तथा आतंकवाद के खिलाफ स्थायी निर्णय लेने में पीछे नहीं हटेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button