PAK ने 11वें दिन सीजफायर तोड़ा; रूस से भारत को मिलीं पोर्टेबल मिसाइलें, ड्रोन-चॉपर को मार गिराएंगी

PAK Army Border

PAK Army Border: पहलगाम आतंकी हमले को 13 दिन बीत चुके हैं। रविवार को हमले के समय का एक और वीडियो सामने आया है। एक मार्केट में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement

इधर, पाकिस्तान (PAK Army Border) ने लगातार 11वें दिन 4-5 मई की रात LoC के आसपास कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर इलाकों में फायरिंग की।

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई थी। 17 घायल हुए थे। 4 आतंकियों की तस्वीर भी सामने आई। हमले के मास्टर माइंड का नाम हाशिम मूसा है।

बढ़ते तनाव के बीच रूस से इग्ला-एस पोर्टेबल मिसाइलों की नई खेप भारत पहुंची है। छोटी और कंधे पर ले जाने वाली ये पोर्टेबल मिसाइलें ड्रोन और चॉपर को मार गिरा सकती हैं।

260 करोड़ की डील से हवाई सुरक्षा मजबूत होगी। फास्ट ट्रैक खरीद में सेना ने 48 दूसरे रॉकेट लॉन्चर, 90 बहुत कम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम (VSORADS) का टेंडर भी जारी किया है।

भारत-पाक तनाव के बीच 4 मई के अन्य अपडेट्स…

1. रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी।

2. पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन LoC पर सीजफायर तोड़ा है।

3. पंजाब से पाकिस्तान के 2 जासूस गिरफ्तार। एयरफोर्स बेस की इन्फॉर्मेशन और फोटोज भेज रहे थे।

4. एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button