सकारात्मक विचार सांझा करने का मंच है चाय पर चर्चा कार्यक्रम

Chai Pe Charcha: विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि चाय पर चर्चा कार्यक्रम सकारात्मक विचार सांझा करने का मंच है, जहाँ शहर वासी एकत्रित हो प्रभु नाम के साथ अपने क्षेत्र की उन्नति की बात करते है। विधायक रविवार को स्थानीय नेहरू प्लेस में चाय पर चर्चा कार्यक्रम दौरान आमजन से बात कर रहे थे। इसके उपरांत उन्होंने प्रभात फेरी में शामिल होकर भगवान शिव जी की पूजा अर्चना की।
Also Read This: सोमनाथ मंदिर तोड़ने वाले इतिहास के पन्नों में सिमटे
चाय पर चर्चा कार्यक्रम के मौके पर विधायक आनंद ने कहा कि चाय (Chai Pe Charcha) की भाप में घुली बातें,दिल से दिल को जोड़ जाती हैं। जब जनता साथ बैठ जाए, तब सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपने आस पास की तरक्की की बात रखती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 का यह पहला चाय पर चर्चा कार्यक्रम है। पिछले वर्ष के अनुभव से प्रेरणा लेकर इस वर्ष भी हम पॉजिटिव एनर्जी के साथ आगे बढ़े, यही मेरी ओर से क्षेत्रवासियो के लिए शुभकामनाएं है।
उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा यह दृढ़ विश्वास है कि जनसेवा केवल दफ्तरों या योजनाओं तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना, समझना और उनके समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करना ही सच्ची जनसेवा है।
Also Read This: पहली वंदेभारत स्लीपर का उद्घाटन: गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी
चाय पर चर्चा कार्यक्रम मुझे अपने शहरवासियो के बेहद करीब ले जाता है। यह मेरे लिए ऐसा मौका होता है जब आमजन बेझिझक अपने मन की बात सार्वजनिक रूप से रखता है और मेरा भी प्रयास रहता है कि सभी की बात को महत्वता देते हुए साकारात्मक विचारों को आगे बढ़ाया जाए ताकि क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित हो और आमजन की समस्याए भी कम हो।




