एक्टिव केस हुए 3395, लोगों को सावधान रहने की सलाह: देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

Corona Cases: देश में कोरोनो के केस में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। कोरोना के मामले 3 हजार के ऊपर पहुंच हए हैं। भारत में कोरोना के मौजूदा केस 3,395 हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1336 एक्टिव केस हैं। महाराष्ट्र में 467 और दिल्ली में 375 मामले हैं। लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई। राज्यों द्वारा अलग से कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की जा रही हैं।
Also Read This: कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता होने पर RJD का तंज: जानिए क्या कहा?
जानिए किस राज्य में हैं कोरोना के कितने मामले?
दिल्ली में 375 कोरोना के मामले
गुजरात में 265 कोरोना के मामले
कर्नाटक में 234 कोरोना के मामले
केरल में 1336 कोरोना के मामले
महाराष्ट्र में 467 कोरोना के मामले
तमिलनाडु में 185 कोरोना के मामले
पश्चिम बंगाल में 205 कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश में 117 कोरोना के मामले
बीमार बच्चों को स्कूल न भेजने की सलाह
कोरोना की स्थिति में स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर कर्नाटक सरकार ने अभिभावकों से खास अपील की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शुक्रवार देर रात जारी सरकारी परिपत्र में कहा गया कि यदि स्कूली बच्चों में बुखार, खांसी, जुकाम और अन्य लक्षण पाए जाते हैं, तो बच्चों को स्कूल न भेजें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार उचित उपचार और देखभाल के उपाय अपनाएं। इसमें बच्चों को पूरी तरह ठीक होने के बाद ही स्कूल भेजने का निर्देश दिया गया है।
Also Read This: सपना चौधरी के लटके झटके 8 साल बाद फिर आए लोगों को याद: आप भी देखें Video
Corona Cases: कोरोना के मामलों से घबराने की जरूरत नहीं
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के अधिकांश मामले हल्के हैं। इन कोरोना के मामलों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केरल में सबसे अधिक मामले दर्ज होने का कारण संभवतः यह है कि राज्य ने अधिक संख्या में कोविड टेस्ट किए हैं।
Also Read This: आम आदमी पार्टी के संगठन में बड़ा बदलाव, सिसोदिया ने उतारी नई टीम
मिजोरम में 7 महीने के बाद कोरोना के 2 नए मामले
मिजोरम में भी कोरोना के दो मामले सामने आए हैं। राज्य में सात महीने के बाद अब जाकर कोरोना के केस मिले हैं। इसके बाद से पूर्वोत्तर भारत के सभी सातों राज्य कोरोना के मामलों लेकर सचेत हो गए हैं।
NEWS SOURCE Credit :indiatv




