5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दरें होंगी लागू! आम जनता को मिलेगा सीधा लाभ: जगमोहन आनंद

GST Council meeting

GST Council meeting: करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने गत दिवस 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला ऐतिहासिक है। इसके दूरगामी प्रभाव होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नागरिकों, किसानों, उद्योगों और व्यापार जगत को बड़ी राहत दी गई है। जीएसटी दरों का युक्तिकरण कर अब प्रमुख दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत लागू होंगी। इससे कर प्रणाली और सरल होगी तथा आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।

Advertisement

Also Read This: हरियाणा ओलंपिक संघ ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से की खिलाड़ियों की आयु सीमा में छूट देने की मांग

उन्होंने कहा कि जीएसटी (GST Council meeting) दरों के युक्तिकरण से रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर घटाकर जनता की जेब पर पड़ने वाला बोझ कम किया गया है। किसानों के लिए भी राहतकारी फैसले लिए गए है। कृषि उपकरण, सिंचाई व जुताई मशीनों पर टैक्स कम किया गया है। जीएसटी दरें कम करने व स्लैब में बदलाव के निर्णय से बहुत ज्यादा सकारात्मक नतीजे सामने निकलकर आएंगे और इस निर्णय से सभी वर्गों को फायदा होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों में बदलाव करके विकास के पहिए को गति देने का काम किया है। ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सौर एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। वस्त्र उद्योग व छोटे व्यापारियों को भी इन फैसलों से लाभ होगा। करों में राहत मिलने से उनके कारोबार की लागत घटेगी और प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button