देसी घी के सेवन के बाद भूलकर भी न करें इन खाद्य और पेय सामग्री का सेवन; हो जाएगा भारी नुकसान

Health Tips

Health Tips: गाय के दूध से बना शुद्ध-देसी घी. इसका कोई तोड़ नहीं है. यह बहुत ही फायदेमंद है. हम-आप रोजाना ही घी खाते हैं. यह डाइट का अहम हिस्सा है. यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है. यह स्वाद को भी कई गुना बढ़ा देता है. लेकिन आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि घी को किन-किन चीजों के साथ नहीं खाना चाहिए? न पीना चाहिए. अगर, आप भी ऐसा कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं. इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है. तो चलिए जानते हैं.

Advertisement

Also Read This: क्या अगरबत्ती का धुंआ है हमारी सेहत के लिए नुकसानदेह?

चाय

कभी भी घी का सेवन चाय के साथ न करें. इससे डाइजेशन पर बहुत बुरा नुकसान पड़ सकता है. एसिडिटी की समस्या भी हो सकती है.

शहद

आयुर्वेद में घी के शहद को घी का दुश्मन माना गया है, यानी कभी भी घी-शहद साथ नहीं खाए जाते. क्योंकि दोनों की तासीर बिल्कुल विपरीत है. अगर, दोनों का साथ-साथ सेवन करते हैं तो पेट में केमिकल रिएक्शन हो सकता है. डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ सकता है.

Also Read This: भूलकर भी इन चीज़ों को कच्चा खाने की न करें गलती: हो सकती है एलर्जी और इंफेक्शन

Health Tips: मछली

अगर, आप नॉन वेज खाते हैं खासकर मछली तो बिल्कुल भी घी इस दौरान घी न लें. इससे डाइजेशन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स हो सकती है और शरीर में हानिकारक टॉक्सिन्स बनने लगते हैं.

खट्टे फल

खट्टे फलों के साथ भी घी का सेवन न करें. इसमें भी डाइजेशन प्रॉब्लम हो सकती है. गैस और सूजन की समस्या भी.

दही

दही या दूध से बना अन्य प्रॉडक्ट के साथ भी घी न लें. इनकी तासीर भी एक दूसरे के विपरीत होती है. इसके चलते डाइजेस्ट करने में काफी परेशानी होती है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button