भारत ने की आयात, डाक सेवा बंद; BSF ने हिरासत में लिया राजस्थान में पाकिस्तानी रेंजर

Pahalgam Attack

Pahalgam Attack: राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF के राजस्थान फ्रंटियर ने पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है। आरोप है कि रेंजर भारत की जासूसी कर रहा था। उससे पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहली बार दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधा घंटा बातचीत हुई। इसके बाद नौ सेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी ने उनसे मुलाकात की।

पहलगाम हमले से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति लॉरेंको से मुलाकात के दौरान कहा, ‘आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

2. पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकी हमले के केस में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 75 लोगों को PSA (पब्लिक सेफ्टी एक्ट) के तहत अरेस्ट किया है। इस बात की पुष्टि आईजी वी.के. बिरदी ने दैनिक भास्कर से की है।

3. देश में मध्य प्रदेश के जबलपुर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा कि यह मुश्किल वक्त है, राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए काम नहीं रुकना चाहिए।

4. पाकिस्तान ने बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का सक्सेसफुल टेस्ट किया है। इस मिसाइल की रेंज 450 किमी. है। पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि किस जगह पर इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है।

5. पहलगाम आतंकी (Pahalgam Attack) हमले से जुड़े अहम इनपुट के बाद श्रीलंका के भंडारानायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। भारतीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया।

शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को लेकर दो और सख्त फैसले किए-

पहला- भारत ने डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात पर बैन लगा दिया है। भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर भी रोक लगा दी है।

दूसरा- सरकार ने सभी डाक सेवाएं भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button