भयंकर गर्मी में इन कारणों से ज़रूर खाएं लीची: बॉडी होगी हाइड्रेटेड और सेहत को मिलेंगे कई बेहतरीन फायदे

Health Tips

Health Tips: गर्मी के मौसम में आम के अलावा लीची भी खूब बिकता है. बाजार में आपको ये रसीला फल कहीं भी मिल जाएगा। पर क्या आप इस फल को खाने के फायदे बारे में जानते हैं? दरअसल, लीची में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है और ये विटामिन सी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मददगार है। आइए, जानते हैं इस फल को खाने के खास फायदे।

Advertisement

गर्मियों में लीची खाने के फायदे

पेट के लिए फायदेमंद: पेट के लिए लीची का सेवन कई प्रकार से फायदेमंद है। इससे पहले तो गट बैक्टीरिया को बढ़ावा मिलता है और फिर मेटाबोलिक रेट तेज होता है। जब आप इसे खाते हैं तो आपका पाचनक्रिया तेज होता है और आपको वेट लॉस में मदद मिल सकती है।

ग्लोइंग स्किन में मददगार: लीची में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ रखने और निखार लाने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये हाइड्रेशन बूस्ट करता है और कोलेजन को बढ़ावा देता है। इससे फाइन लाइन्स और झुर्रियों से जुड़ी समस्याएं नहीं होती है और कम उम्र में एजिंग के शिकार नहीं होंगे।

Also Read This: बाबा रामदेव से जानें हेल्दी रहने के लिए योग और एक्सरसाइज क्यों है ज़रूरी?

लू से होगा बचाव: लू से बचाव में इस फल का सेवन मददगार हो सकता है। लीची में पानी और नेचुरल फ्रुक्टोज की अच्छी मात्रा होती है और ये शरीर को एनर्जी देने के साथ हाइड्रेशन बहाल करते हैं। इससे आप डिहाइड्रेशन से बच सकते हैं और लू के शिकार नहीं होंगे।

शरीर में एनर्जी बढ़ती है: लीची खाने से शरीर में एनर्जी (Health Tips) बढ़ती है, क्योंकि लीची शरीर में जाकर कैलोरी ऊर्जा में बदल जाती है। इस फल में कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स हैं जो मूड बूस्टर की तरह काम करते हैं और अवसाद की भावनाओं से लड़ने में मदद करते हैं। इसके साथ ही ये हार्मोनल हेल्थ को भी बेहतर बनाने में मददगार हैं।

शरीर होगा डिटॉक्स: शरीर को डिटॉक्स करने में लीची का सेवन कारगर है। ये आपके शरीर से टॉक्सीन की मात्रा को कम करता है और आपके लिवर और किडनी के काम काज को बेहतर बनाने में मददगार है। तो, इन तमाम फायदों के लिए आपको इस मौसम लीची का सेवन जरूर करना चाहिए।

Also Read This: भारत में PM मोदी से मिलते ही बच्चों ने कहा-“ये तो हमारे दादा हैं”

इम्यूनिटी मजबूत करना: लीची में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, नियासिन, राइबोफ्लेविन और फोलेट जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) को मजबूत बनाने में मदद करते हैं।

NEWS SOURCE Credit: indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button