लड़कियों से दोस्ती का लालच देकर बनाया जाता पाकिस्तानी जासूस; बना हुआ था PAK हाईकमीशन अड्डा

Jyoti Malhotra: हिसार की ज्योति मल्होत्रा, कैथल का देविंदर सिंह, कैराना का नौमान, नूंह का अरमान और तारीफ, जालंधर का मोहम्मद मुर्तजा, मलेरकोटला की गजाला और यामीन, कुल तीन राज्यों के 11 लोग। सभी पर एक आरोप, ये पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। ज्यादातर में एक और कॉमन कनेक्शन है- दानिश। दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन में अफसर रहे दानिश पर ISI के लिए काम करने का शक है।
Also Read This: सीजफायर को लेकर पाक DGMO से बातचीत होगी या नहीं; भारतीय सेना का बयान आया सामने
ज्योति मल्होत्रा
जासूसी के शक में पकड़े गए लोगों में सबसे चर्चित नाम यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का है। पंजाब-हरियाणा पुलिस ने ज्योति को 16 मई को अरेस्ट किया था। ISI के हैंडलर दानिश से उसके करीबी रिश्ते थे। पाकिस्तान में वो ISI के एजेंट्स से मिलती थी।
जांच के दौरान पता चला कि पहलगाम अटैक से करीब दो महीने पहले ज्योति पहलगाम गई थी। दावा ये भी है कि ऑपरेशन सिंदूर से एक दिन पहले 6 मई को ज्योति दिल्ली में थी। अगले कुछ दिन वो दानिश के कॉन्टैक्ट में रही।
Also Read This: मदरसा बोर्ड का फैसला; मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर
Jyoti Malhotra: कितनी बार पाकिस्तान गई, नहीं पता- पिता बोले
ज्योति का परिवार हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहता है। दो कमरों के घर में अब सिर्फ पिता और ताऊ हैं। पिता हरीश मल्होत्रा को यकीन नहीं है कि उनकी बेटी ज्योति पाकिस्तान की जासूस हो सकती है। दैनिक भास्कर ने ज्योति, उस पर लगे आरोपों और उसकी गिरफ्तारी पर हरीश से बात की। वे कहते हैं, ‘ज्योति पढ़ाई में बहुत तेज थी। एक बार दो क्लास की पढ़ाई एक साथ की और दोनों में पास हो गई। कॉलेज के बाद दिल्ली चली गई थी।
Also Read This: पाकिस्तान को तबाह करने का आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया गया इनाम
दानिश के कहने पर पाकिस्तान गई थी ज्योति
13 मई, 2025 को विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन में काम कर रहे एक अधिकारी को ‘Persona non grata’ यानी अवांछित व्यक्ति घोषित किया है। अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के इस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया।
केस की FIR के मुताबिक, ज्योति 2023 में वीजा के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। यहीं दानिश से मिली। दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद ज्योति दो बार पाकिस्तान गई। पहली बार अप्रैल 2024 में और फिर मार्च 2025 में।
Also Read This: कोरोना के नए वैरिएंट ने सिंगापुर में बढ़ाई चिंता
Jyoti Malhotra के बारे में ज्यादा नहीं जानते- पड़ोसी बोले
ज्योति हरीश की इकलौती बेटी है। वो छोटी थी, तभी हरीश का पत्नी से तलाक हो गया था। मां हिसार में ही किराये के मकान में रहती हैं। ज्योति पिता के साथ रहने लगी। हरीश के मुताबिक, ज्योति की कॉलेज तक की पढ़ाई हिसार में ही हुई। वे कहते हैं, ‘दो-तीन साल से वो वीडियो का काम कर रही थी। पहले दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करती थी। लॉकडाउन में वापस हिसार आ गई थी।
क्या ज्योति ट्रैवल और वीडियो बनाने के बारे में बताती थी? हरीश कहते हैं, ‘इन चीजों के बारे में न मैंने कभी पूछा, न ज्योति ने कभी बताया। मैं ज्योति के वीडियो नहीं देखता था। मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है।
NEWS SOURCE Credit: Dainik Bhaskar




