पाकिस्तान को तबाह करने का आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया गया इनाम; अयूब खान के बाद दूसरे फील्ड मार्शल

Field Marshal

Field Marshal: पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर को प्रमोट करके फील्ड मार्शल बनाया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने आज मंगलवार को यह फैसला लिया। मुनीर का यह प्रमोशन भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उम-मार्सूस के दौरान आर्मी को लीड करने की वजह से किया गया।

Advertisement

फील्ड मार्शल पाकिस्तान सेना में सर्वोच्च सैन्य रैंक है, जो एक फाइव स्टार रैंक मानी जाती है। यह रैंक जनरल (फोर स्टार) से ऊपर है। पाकिस्तान में फील्ड मार्शल का पद सेना, नौसेना और वायुसेना में सबसे ऊंचा होता है।

Also Read This: यूट्यूबर ज्योति आतंकी हमले से पहले गई थी पहलगाम-पाकिस्तान; जासूसी का आरोप

मुनीर के पिता जालंधर से पाकिस्तान पहुंचे थे

1947 में मुनीर के पिता सैयद सरवर मुनीर पंजाब के जालंधर से पाकिस्तान पहुंचे थे। आसिम मुनीर का जन्म 1968 में हुआ था। मुनीर के दो बड़े भाई और हैं- सबसे बड़ा भाई कासिम मुनीर गिलगित-बाल्टिस्तान में सरकारी ऑफिसर और मझला भाई हाशिम मुनीर स्कूल टीचर है। आसिम मुनीर सातवीं तक मदरसे में पढ़े। उसके बाद उनके पिता का ट्रांसफर रसालपुर हो गया।

Also Read This: आतंकियों के 2 मददगार जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए; पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप

Field Marshal: खास परिस्थतियों में बनाया जाता है फील्ड मार्शल

पाकिस्तान में यह रैंक केवल खास परिस्थितियों में ही दी जाती है। पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को फील्ड मार्शल का दर्जा देने की मांग की गई थी। इसे लेकर इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी।

इसमें कहा गया था कि जनरल शरीफ के बेहतर काम के आधार पर उन्हें यह पद दिया जाए। हालांकि अदालत ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि उसके पास इस मामले में कोई निर्देश देने का अधिकार नहीं है।

Also Read This: सीजफायर को लेकर पाक DGMO से बातचीत होगी या नहीं

इमरान खान से झगड़ा, सिर्फ 8 महीने ISI चीफ रहे

2018 तक मुनीर का आर्मी करियर शानदार चल रहा था। मार्च में उन्हें पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘हिलाल-ए-इम्तियाज’ दिया गया था। 25 अक्टूबर 2018 को उन्हें ISI का डीजी बनाया गया, लेकिन 8 ही महीने बाद जून 2019 में उन्हें हटाकर उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को ISI का नया डीजी बना दिया गया और मुनीर को गुजरांवाला में XXX कोर में बतौर कमांडर तैनात कर दिया गया।

Also Read This: पाकिस्तान की जिन चौकियों से किया गया सीजफायर का उल्लंघन

इमरान पीएम पद से हटाए गए, मुनीर आर्मी चीफ बने

कोर कमांडर रहने के बाद जनवरी 2021 से नवंबर 2022 तक मुनीर क्वार्टरमास्टर जनरल रहे। इस ओहदे का ऑफिसर सेना के लिए रसद, साजो-सामान और बाकी तैयारियों का काम देखता है। ISI चीफ से यहां तक आना मुनीर के लिए डिमोशन था।

10 अप्रैल 2022 को अविश्वास प्रस्ताव लाकर इमरान खान को पीएम पद से हटा दिया गया। इसके पहले ही वो पीएम हाउस छोड़ चुके थे। अगले दिन नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ पीएम बन गए। मुनीर शहबाज के करीबी हैं।

NEWS SOURCE Credit: Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button