जम्मू-कश्मीर-पंजाब और राजस्थान में हालात सामान्य: भारत-पाकिस्तान के DGMO की बातचीत आज 12 बजे

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद सोमवार की सुबह सेना का बयान आया। इसमें बताया गया कि बीती रात जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में पूरी तरह से शांति रही। कोई भी घटना सामने नहीं आई। बॉर्डर से लगे राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं। बाजार खुले हैं और गतिविधियां सामान्य चल रही हैं।
Also Read This: पाकिस्तान ने भविष्य में सीजफायर तोड़ा तो देंगे करारा जवाब
यही बात एयरफोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दोहराई। साथ ही अफवाहों से बचने की अपील की। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शुरुआत से 10 मई तक पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 जवान (5 आर्म्ड फोर्सेस, 2 BSF) शहीद हो चुके हैं, जबकि 60 घायल हैं। इसके अलावा 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 12 बजे डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) की बातचीत होगी। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि इस बातचीत में कोई अन्य देश शामिल नहीं होगा।
Also Read This: नया भारत सीमा पार जाकर भी देगा मुंहतोड़ जवाब
इससे पहले रविवार शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बताया कि हमने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। यह ऑपरेशन अभी जारी है। हम समय आने पर जानकारी देंगे।
NEWS SOURCE Credit: Dainik Bhaskar




