भारत कल करेगा पाकिस्तान बॉर्डर पर हवाई अभ्यास

Indian Air Force

Indian Air Force: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) पाकिस्तान बॉर्डर (LoC) के पास कल (7 मई) से 2 दिन हवाई अभ्यास करेगी। एयरफोर्स ने इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM‌) जारी किया। इसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी फ्रंटलाइन एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। ये जमीनी हमले और हवा से हवा में युद्ध करने के लिए अभ्यास करेंगे।

Advertisement

NOTAM जारी करने का मतलब होता है पायलटों और हवाई जहाज से जुड़ी एजेंसियों को कोई जरूरी जानकारी देना, ताकि वे उड़ान भरते समय सतर्क रहें।

रूस में बने एक मॉडर्न स्टील्थ युद्धपोत ‘तमल’ को भारतीय नौसेना को मई के अंत (28 मई) में सौंपा जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून में इसे आधिकारिक रूप से नौसेना में शामिल किया जाएगा। यह जंगी जहाज ब्रह्मोस मिसाइल से लैस होगा। जो रडार की पकड़ में भी नहीं आएगा।

रांची में मंगलवार को कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ’22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के 3 दिन पहले PM मोदी के पास इंटेलिजेंस का इनपुट था। इसलिए उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द कर दिया, लेकिन आम लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था नहीं की।’

26 बेगुनाह लोग मारे गए और सरकार ने माना इंटेलिजेंस फैलियर है और उसको वे सुधारेंगे। अगर उन्हें यह पता है, तो उन्होंने अच्छी व्यवस्था क्यों नहीं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button