कश्मीरी छात्र प्रतिनिधिमंडल ने किया हरियाणा एवं पंजाब विधानसभा का दौरा

Kashmiri Student: हरियाणा सरकार के युवा कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हरियाणा दर्शन यात्रा के दौरान कश्मीर से आए छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने आज हरियाणा विधानसभा का दौरा किया। इस अवसर पर विधानसभा के प्रोटोकोल अफसर संजीव शर्मा ने कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा की कार्यप्रणाली, विधायी प्रक्रिया एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के सलाहकार राम नारायण यादव, सचिव गौरव गोयल ने भी प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद कर उनका हरियाणा विधानसभा मे आने पर स्वागत किया।
Also Read This: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 78 हजार तक की सब्सिडी
इसी क्रम में कदौरे के दौरान मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी श्री भारत भूषण भारती ने कश्मीर से आए छात्र-छात्राओं का स्वागत कर , हरियाणा के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति तथा विकासात्मक उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
कश्मीर छात्र-छात्राओं (Kashmiri Student) के प्रतिनिधिमंडल ने पंचकूला के डीसीपी (क्राइम एवं ट्रैफिक) मनप्रीत सिंह, से भी सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक संवाद किया। इस दौरान डीसीपी मनप्रीत सिंह ने छात्रों को पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा युवा सहभागिता से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी और छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर उन्हें जागरूक किया। यह संवाद छात्रों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा।
Also Read This: मोदी जी आतंकियों को उठाकर लाओ भारत: ओवैसी
युवा कल्याण संयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा दर्शन यात्रा का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच आपसी भाईचारा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान एवं राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करना है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।




