जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत सडक सुरक्षा जागरूकता सेमिनार आयोजित

Red Cross: भारतीय रेडक्रॅास हरियाणा शाखा के वाइस चेयरमैंन अंकुश मिगलानी तथा सोसायटी के महा सचिव सुनिल कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में शुक्रवार को रेडक्रॉस भवन में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह, 2026 के तहत सडक सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने की। इस दौरान उन्होंने बताया की जागरूकता किसी भी बडी से बडी समस्या का समाधान है। सड़क पर वाहन चलाते समय यदि प्रत्येक व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन करे। तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती हैं। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान किया गया।
Also Read This: यूपी में कोहरा, 50 ट्रेनें लेट, 32 जिलों में शीतलहर
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस (Red Cross) सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने रक्तदाताओं को बेज लगाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि रक्तदान के क्षेत्र में सभी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से से 65 वर्ष है, रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति को एक वर्ष मे कम से कम तीन बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
उन्होनें यह भी कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त बिमार व्यक्ति,गर्भवती महिलाएं एवं सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के काम आता है। रक्तदान मानवता कि सबसे बडी सेवा है और इसे समाज में संवेदनशीलता, सहयोग तथा सेवाभाव को सशक्त आधार मिलता है।
Also Read This: पहली वंदेभारत स्लीपर का उद्घाटन: गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी
सिविल अस्पताल ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. संजय वर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा 1:00 बजे तक 25 लोगों ने अपना पंजीकरण करवा लिया था। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाईटी से प्रवक्ता नरेश पाल, विक्रम चौहान, पुनीत परासर तथा रीना मैहला सहित अन्य मौजूद रहे।




