ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के सम्मान में निकाली गई तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra: भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, अटल पराक्रम और परम बलिदान की प्रेरणादायक गाथा को समर्पित “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत एक भव्य और गरिमामयी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल हमारे वीर जवानों को कृतज्ञता और श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सशक्त माध्यम बना, बल्कि देशवासियों के हृदय में राष्ट्रभक्ति, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को और भी प्रबल करने का प्रेरणादायी प्रयास सिद्ध हुआ। इस गौरवपूर्ण यात्रा की अगुवाई भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर द्वारा की गई, जो बीके चौक से आरंभ होकर एनआईटी-5 मार्किट तक उत्साहपूर्वक निकाली गई। इस यात्रा में वरिष्ठ नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चारों ओर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंजता वातावरण, हर ह्रदय में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जीवंत करता रहा।
“जोश और देशभक्ति से सराबोर माहौल में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने जिलावासियों को संबोधित करते हुआ कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने साहसिक निर्णय लिया और भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया, उस स्थिति में हम सभी जिलावासी भारतीय सेनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। सेना केवल सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि वह राष्ट्र के आत्मसम्मान की प्रतीक है। यह तिरंगा यात्रा हमारे वीर सपूतों के सम्मान में एक छोटा सा लेकिन सार्थक प्रयास है। हमें गर्व है कि हम ऐसे जवानों के देशवासी हैं जो हर परिस्थिति में मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तत्पर रहते हैं।” उन्होंने कहा कि “देशवासियों के लिए जो निर्णय लिए गए हैं, वे हम सभी के लिए गर्व की बात हैं। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं, सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें करारा जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारत माता की गरिमा और प्रतिष्ठा के प्रतीक तिरंगे (Tiranga Yatra) को कभी झुकने नहीं दिया। तिरंगा यात्रा, भारत माता की महिमा और गौरव का उत्सव है। यह हमारे राष्ट्र के आत्मगौरव, अदम्य साहस और एकता का प्रतीक है। यह उन शूरवीरों को समर्पित है जिन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया और शत्रु को उसकी ही शैली में उत्तर दिया।
Also Read This: भारत की एयरस्ट्राइक में तबाह हुए कई पाकिस्तानी एयरबेस की सैटेलाइट इमेज आईं सामने
तिरंगा यात्रा में बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व मंत्री मूलचन्द शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, एन.आई.टी विधायक सतीश फागना, होडल विधायक हरेन्द्र रामरतन, फरीदाबाद नगर निगम महापौर प्रवीण जोशी, भाजपा जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ के ज़िला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, पलवल जिला अध्यक्ष विपिन बैसला एवं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, कालेज एवं स्कूलों के छात्र और फरीदाबाद के देशभक्त लोग उपस्थित रहे।




