इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिये कितना खर्च आएगा और कितनी होगी इनकम

You can earn a lot by setting up an electric vehicle charging station! Know how much it will cost and how much income will be

EV Charging Station
image source google

EV Charging Station: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देख इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड़ काफी बढ़ने लग गई है। बीतें कुछ दिनों में ही इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में काफी उछाल आया। ऐसे में अगर आप भी कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते है।

भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट (electric vehicle market) तेजी से बढ़ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाटा-महिंद्रा (Tata-Mahindra) के बाद अब मारुति और हुंडई (Maruti and Hyundai) जैसी बड़ी कार कंपनियां भी इस सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। वहीं टेस्ला (Tesla) भी अब इंडिया आने जा रही है।

Advertisement

ऐसे में अगर आप चार्जिंग स्टेशन लगाकर कमाई करना चाहते हैं, तो आइए आज जान लेते है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) लगाने में कितना आएगा खर्च और कितनी कर सकते है कमाई, समझिए पूरा प्रोसेस।

EV Charging Station: चार्जिंग स्टेशन के लिए परफेक्ट लोकेशन क्या रहेगी?

अगर आपके पास ऐसी कोई जमीन है जहां आप 4 से 5 गाड़ियों की पार्किंग करवा सकते हैं। अगर ये जमीन ऑन रोड है, तो आपके पास परफेक्ट लोकेशन है चार्जिंग स्टेशन लगाने की। आप चाहें तो एक चार्जिंग पॉइंट लगाकर भी इनकम कर सकते हैं, लेकिन अगर आप 4 से 5 चार्जिंग पॉइंट सेटअप करते हैं, तो आपकी कमाई कई गुना बढ़ जाएगी।

Also Read This: गोरी नागोरी के ठुमकों ने स्‍टेज पर मचाया बवाल, डांस वीडियो खूब हो रहा वायरल

इतनी लागत आएगी

चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आप अलग-अलग ईवी चार्जिंग कंपनियों (EV charging companies) के प्लान ले सकते हैं। इसमें टाटा पावर, चार्ज+जोन, प्लगएनगो, चार्ज माई गड्डी जैसे कई नाम शामिल हैं। वहीं कुछ कंपनियां पार्टनरशिप बेसिस पर आपको बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने का भी ऑफर करती हैं। इसके लिए आपको 1 लाख से 10 लाख रुपए तक की जरूरत पड़ेगी।

वहीं 2-व्हीलर या ई-रिक्शा का चार्जिंग स्टेशन आप 25,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक की कॉस्ट में सेटअप कर सकते हैं। चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए अलग-अलग राज्य सरकारें सब्सिडी भी देती हैं।

Bharat AC की 65,000 रुपए, Bharat DC की 2,47,000 रुपए, Type 2 AC की 1,20,000 रुपए और CCS की 14 लाख रुपए। इसमें से कई चार्जर बस तक को तेजी से चार्ज कर सकते हैं।

चार्जर लगाने पर आपको बिजली का खर्च (Electricity charge) भी वहन करना होता है। इसके लिए आपको कमर्शियल रेट पर बिजली मिलती है। हालांकि आप चार्जिंग का पेमेंट लेकर इस लागत को निकाल कर एक्स्ट्रा कमाई भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button