मदरसा बोर्ड का फैसला; मदरसों में पढ़ाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर

Madrasa Board

Madrasa Board: उत्तराखंड के मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। इससे बच्चों को देश के सैनिकों के बलिदान और शौर्य के बारे में पता चलेगा। यह फैसला उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने लिया है। बोर्ड चाहता है कि बच्चे देश के इतिहास और सेना के पराक्रम से परिचित हों।

Advertisement

Also Read This: कोरोना के नए वैरिएंट ने सिंगापुर में बढ़ाई चिंता; सिंगापुर के बाद चीन और थाइलैंड में अलर्ट

बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने कहा, मदरसों में NCERT सिलेबस लागू किया गया है, ताकि बच्चों को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जा सके। इससे मदरसों में काफी सुधार आया है। अब हम अपने बच्चों के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफल कहानी शेयर करना चाहते हैं।

Madrasa Board: बच्‍चे अब सीखेंगे, वतन से मोहब्‍बत आधा ईमान है

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्‍होंने कहा, इससे बच्चों को देश के सैनिकों के पराक्रम और बलिदान के बारे में पता चल सकेगा। वक्फ बोर्ड के 117 मदरसे हैं और इनको हम आधुनिक बनाने जा रहे हैं। इसमें NCERT के सिलेबस को शामिल किया जाएगा। हमारी सेना की वीरगाथा को अब हमारे बच्‍चे पढ़ेंगे। यह देवभूमि उत्‍तराखंड है। इस राज्‍य को सैन्‍य धाम भी कहा जाता है, इस सैन्‍य धाम में अगर मदरसों के बच्‍चे ऑपरेशन सिंदूर नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे?

Also Read This: यूट्यूबर ज्योति आतंकी हमले से पहले गई थी पहलगाम-पाकिस्तान; जासूसी का आरोप

जल्द समिति की बैठक करेंगे-कासमी

कासमी ने बताया, उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे सशस्त्र बलों ने बेजोड़ शौर्य का परिचय दिया। इसका मतलब है कि उत्तराखंड वीरों की धरती है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारी सेना ने अद्भुत बहादुरी दिखाई। देश की जनता ने सेना के शौर्य को सराहा है। मदरसों के बच्चों को भी सैनिकों की बहादुरी के बारे में बताया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button