धमाकेदार डांस से जीता लोगों का दिल, सपना चौधरी ‘लत लग जागी’ गाने ने मचाई धूम

Haryanvi Dance

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी सेलेब्स से कम नहीं है। सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेकरार रहते हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisement

दिन के उजाले में खुले आसमान के नीचे सपना चौधरी काले रंग के सलवार सूट में पहुंचीं। माथे पर दुपट्टा लिया और डांस करना शुरू किया। सपना को देखकर दर्शकों का हुजूम जैसे दीवाना हो गया।

‘चंदा वीडियो’ चैनल ने सपना के इस बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस (Haryanvi Dance) को उसी साल 2018 में रिलीज किया था। यह डांस वीडियो कितना धमाकेदार है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसे खबर लिखे जाने तक 18.50 करोड़ से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

Also Read This: रानी चटर्जी हुई सैया जी के प्यार में पागल: आप भी देखें Video

अगर आप हरियाणवी डांस वीडियोज के शौकीन हैं, तो सपना चौधरी का ‘तेरी लत लग जागी’ गाने पर किया गया यह डांस वीडियो एक बार देखकर भी नहीं भूल पाएंगे। इस गाने को सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ ने अपनी सुरीली आवाज़ में गाया है। गाने के बोल नानू छोटीवाला द्वारा लिखे गए हैं। ‘तेरी लत लग जागी’ गाने पर सपना चौधरी का यह डांस वीडियो न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे देश में धूम मचा रहा है। इसका म्यूजिक, बोल और सपना का एनर्जेटिक परफॉर्मेंस इस गाने को बार-बार देखने लायक बनाता है।

NEWS SOURCE Credit: bhiwanihalchal

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button