पठानकोट एयरबेस और जालंधर में सुसाइड ड्रोन-मिसाइल अटैक; 3 दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद

Operation Sindoor

Operation Sindoor: पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार देर रात पंजाब में सुसाइड ड्रोन और मिसाइलों से मल्टीपल अटैक किए गए। पठानकोट में एयरबेस को टारगेट किया गया। जालंधर में ड्रोन से हमला हुआ। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही इन्हें तबाह कर दिया। हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बठिंडा में भी ड्रोन मूवमेंट देखी गई है।

Advertisement

इससे पहले बुधवार-गुरुवार रात भी पाकिस्तान ने पंजाब और चंडीगढ़ के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, आदमपुर, लुधियाना, बठिंडा और चंडीगढ़ में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट और मिसाइलों दागी गईं। हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने आसमान में ही न्यूट्रलाइज (नष्ट) (Operation Sindoor) कर दिया। इन ठिकानों पर 5 एयरबेस और 6 कैंट हैं। कई जगह पाकिस्तानी रॉकेट के मलबे भी मिले हैं।

पंजाब में अगले 3 दिन के लिए सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई हैं। अधिकतर जिलों में ब्लैकआउट करा दिया गया है। इसके अलावा, चंडीगढ़, हरियाणा के सिरसा, पंचकूला और अंबाला में भी ब्लैकआउट कराया गया है।

वहीं पंजाब पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां 7 मई से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। केवल विशेष हालातों में उच्च अधिकारियों की परमिशन पर छुट्‌टी मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button