फिल्मों में भी नहीं देखी होगी इतनी जबरदस्त एन्ट्री: डांस कर रही लड़कियों के बीच युवक बाइक लेकर घुसा

Entertainment News

Entertainment News: फिल्मों में आपने हीरो की स्पेशल एंट्री तो देखी ही होगी। जहां कई हीरो स्टंट करते हुए अपनी स्पेशल एंट्री लेते दिखते हैं। हाल में ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक लड़के की स्पेशल एन्ट्री लेते एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में अपनी बाइक लेकर डांस कर रही लड़कियों के बीच धमाकेदार एंट्री मारता है। वीडियो में लड़के की एन्ट्री देख लोग हंसने को मजबूर हो गए।

Advertisement

https://www.instagram.com/reel/DJYa5T7vxsu/?utm_source=ig_embed&ig_rid=68e6dd9b-62eb-4b6f-9829-0e011fa2063d

लड़कियों के डांस के बीच शख्स ने मारी बाइक से एन्ट्री

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक समारोह का माहौल नजर आ रहा है। जहां स्टेज पर कई लड़कियां गानों की धुन पर पूरे जोश के साथ डांस कर रही हैं। इधर, भीड़ का उत्साह चरम पर है, और हर कोई इस नजारे का लुत्फ उठा रहा है। तभी अचानक एक युवक अपनी बेकाबू बाइक पर सवार स्टेज के ऊपर चढ़ जाता है। बाइक सवार युवक के इस एन्ट्री से डांस कर रही लड़कियां डर जाती हैं। लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे उस लड़के की एन्ट्री पर मुस्कुराने भी लगती हैं। लड़के की इस धमाकेदार एंट्री को देख वहां मौजूद अन्य लोग भी हैरान रह जाते हैं।

Also Read This: Jyoti Malhotra ने पाकिस्तान पहुंचाई ये जानकारी

Entertainment News: वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

रोमांच और हंसी के ठहाकों से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vibe_culture69 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाओं का अंबार लगा दिया। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये तो सलमान खान की एंट्री को भी फेल कर देगा!” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “भाई ने तो स्टेज पर बाइक चढ़ाकर इतिहास रच दिया।” वायरल वीडियो कब और कहां का है, उसकी कोई सटीक लोकेशन और समय के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लेकिन डीजे और डांस के आयोजन को देखते हुए कुछ लोगों ने इसे बिहार या उत्तर प्रदेश के होने का बताया।

NEWS SOURCE Credit: indiatv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button