HSSC चेयरमैन बोले-2024 में रद्द भर्ती के आवेदकों को उम्र में छूट: हरियाणा पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को राहत

HSSC: हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह की ओर से आयोजित LIVE सेशन में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस सेशन में आयोग के चेयरमैन ने सबसे ज्यादा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए बताया कि जिन बच्चों ने 2024 में रद्द पुलिस भर्ती में आवेदन किया था, उन्हें इस नई भर्ती में ऐज रिलेक्सेशन मिलेगा।
नई भर्ती में आवेदन करने वाले युवाओं का ऐज कैलकुलेशन 1 जनवरी 2026 से होगा। हाइट रिलैक्सेशन को लेकर आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की हाइट 158 सेंटीमीटर रखी गई है। वहीं महिला रिजर्व 156 सेंटीमीटर का पैरामीटर आयोग ने रखा है।
ALso Read This: 26 लाख में ली 4Cr की जमीन: 7 डील जिनसे पूरा परिवार जा सकता है जेल
क्या सवाल-जवाब हुए (HSSC)
सवालः आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह से लाइव सेशन में युवाओं रेस को लेकर भी सवाल पूछे।
जवाबः इसका जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि फिजिकल सेक्शन में महिला अभ्यर्थियों को 1 किलोमीटर की रेस 6 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों को 2.5 किलोमीटर की रेस 12 मिनट में पूरी करनी होगी। एक्स सर्विस मैन को एक किलोमीटर की रेस 5 मिनट में पूरी करनी होगी।
Also Read This: आज चांदी हुई ₹7,725 महंगी: सोना पहुंचा ₹741 बढ़कर ₹1.37 लाख
सवालः क्या प्रेग्नेंट महिलाओं को रेस में रिलेक्सेशन मिलेगा?
जवाबः जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं उन्हें रेस में रिलेक्सेशन मिलेगा। हालांकि, ये तभी मिलेगा जब ये महिला अभ्यर्थी इससे रिलेटेड सभी डॉक्यूमेंट जमा करेंगे। जॉनिंग से पहले रेस का क्राइटेरिया पूरा करना होगा।
NCC सर्टिफिकेट के 3 मार्क मिलेंगे
सवाल: क्या एनसीसी सर्टिफिकेट होने का कोई फायदा मिलेगा।
जवाब: हिम्मत सिंह ने बताया कि ऐसे युवाओं को तीन नंबर की राहत मिलेगी। इसके अलावा जो युवा फॉर्म फिल करते हुए फोटो क्लियर नहीं लगाते हैं, कुछ एड्रेस प्रॉपर फिल नहीं करते हैं। फॉर्म को अपलोड करने से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें, अपलोड करने से पहले साइन जरूर चेक कर लें।
Also Read This: स्टेज पर एक एक स्टेप के साथ बोली ‘शक्की बलमा’: सपना चौधरी ने किया झन्नाटेदार डांस
सवाल: रिजर्वेशन सर्टिफिकेट की मान्यता होगी क्या?
जवाब: जो BCA-A, BCA-B के सर्टिफिकेट पंचायती राज से बने हुए फॉर्म में अटैच कर देते हैं, वह मान्य नहीं होंगे। ऐसे युवाओं के आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। फॉर्म भरते समय युवा इसका विशेष ख्याल रखें। हरियाणा गर्वनमेंट का इसका फार्मेट है उसी के तहत ही युवा इस फॉलो करें।
एक्स सर्विसमैन के लिए पूछे ये सवाल
आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि एक्स सर्विसमैन को CET के समय ड्यूरिंग सर्विस में अप्लाई किया है, लेकिन सेकेंड फेज एग्जाम में आप डिस्चार्ज के बाद ही अप्लाई कर पाएंगे। अगर एक्स सर्विस मैन के पास डिस्चार्ज सर्टिफिकेट है तो ही वह सेकेंड फेज के एग्जाम के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
Also Read This: बार-बार वीडियो देखने के बाद भी नहीं भरेगा मन
ESM, सीएसएम सर्टिफिकेट के मामले में आयोग के चेयरमैन ने बताया कि विज्ञापन संख्या 14-2024 और 1 जनवरी 2026 इन दोनों में डेट है वो सेम है। इसमें 12 जनवरी 2025 के बाद ही ये सर्टिफिकेट जारी होने चाहिए।
NEWS SOURCE Credit : Dainik Bhaskar




