बड़े प्रोजेक्ट्स पूरा होने के बाद बदल जाएगी घरौंडा हलके की तस्वीर: कल्याण

Speaker Harvinder Kalyan

Speaker Harvinder Kalyan: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि सरकार ने घरौंडा हलके में बड़े प्रोजेक्ट्स  के रूप में जो पौधे लगाए हैं वे भविष्य में तरक्की के ठोस कारण बनेंगे। इनके पूरा होने से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि करनाल कर्ण लेक से घोगड़ीपुर तक बने बाईपास का विस्तार पानीपत तक करने की योजना है।

Advertisement

श्री कल्याण आज अभिनंदन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत घरौंडा हलके के गांव गगसीना और स्टौन्डी में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए।

पुष्प गुच्छ देकर व पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत

श्री कल्याण ने विधानसभा चुनाव में तीसरी बार आशीर्वाद देने के लिए लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हलके के विकास के लिए यथासंभव कोशिश की है। कोरोना काल के दौरान जरूर विकास कार्य प्रभावित हुए और आर्थिक संकट भी बढ़ा। लेकिन इस प्लान में ने केवल लंबित कार्यों को पूरा कराया जाएगा बल्कि जरूरत अनुसार नए प्रोजेक्ट्स भी शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुछ समय बाद कार्य शुरू हो जाएगा और आगामी सालों में चरणबद्ध तरीके से इसका विस्तार किया जाएगा।

Also Read This: बड़ी कंपनियों के आने से युवाओं को मिलेगा रोजगार- कल्याण

मेडिकल यूनिवर्सिटी आरंभ होने से न केवल लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होगीं बल्कि बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। हलके में एनसीसी अकादमी का कार्य भी जारी है। विगत 10 सालों में अनेक सड़कों की हालत सुधारी गई है। उन्हें चौड़ा किया गया है। रेलवे से जमीन लेकर घरौंडा में रेलवे लाइन के नीचे रास्ता बनाया गया है जिससे करीब 15 गांवों को फायदा पहुंचा है। निर्माणाधीन रिंग रोड का 70 प्रतिशत घरौंडा हलके में पड़ता है। आगामी 6 महीन में निर्माण कार्य पूरा होने के बाद हलके में बड़ी कंपनियों के आने की उम्मीद है। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

Speaker Harvinder Kalyan: युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ा

उन्होंने कहा कि नौकरियों में पारदर्शिता से युवाओं में पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ा है। आज मेरिट  पर नौकरियां दी जा रही हैं। हलके के हर गांव में 10 से 20 युवाओं को मेरिट पर नौकरी मिली है। कोहंड गांव में सबसे अधिक युवाओं को नौकरी मिल चुकी है। युवाओं से अपील की कि वे पूरा फोकस पढ़ाई पर रखें। श्री कल्याण ने कहा कि घरौंडा में 3.50 करोड़ की लागत से एक एकड़ जमीन में प्रदेश का पहला सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है। श्री कल्याण ने कहा कि  उनका प्रयास रहेगा कि पानीपत से करनाल तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट का कार्य इसी प्लान में आरंभ शुरू हो जाए। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद  युवाओं को फायदा होगा। वे एक घंटा 5 मिनट में दिल्ली पहुंच सकेंगे।

श्री कल्याण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश को मजबूत करने में लगे हैं। केंद्र और राज्य सरकार का पूरा फोकस विकास पर है। उन्होंने लोगों से गांवों में पार्टीबाजी से दूर रहने और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। कहा की विकास कार्यों में किसी प्रकार की अड़चन नहीं डाली जानी चाहिए। श्री कल्याण ने कहा कि स्पीकर की जिम्मेवारी मिलने के बावजूद वे हलके के लोगों को पहले की तरह पूरा समय देते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button