केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने नीलोखेड़ी में केंद्र सरकार की भूमि का किया निरीक्षण
Manohar Lal: केंद्रीय बिजली, आवास एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को नीलोखेड़ी में केंद्र सरकार की खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस भूमि से संबंधित दस्तावेजों की रिपोर्ट बनाकर उनके कार्यालय में भेजें। इसके उपरांत आगामी कार्यवाही की जाएगी।
भूमि किसी विभाग को ट्रांसफर की जाए
उन्होंने बताया कि नीलोखेड़ी में केंद्र सरकार की सरकारी प्रेस की भूमि इस समय खाली है, इस भूमि पर काफी वर्ष पहले प्रेस चला करती थी जोकि अब बंद हो चुकी है। यह भूमि केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी विभाग की है, उन्होंने कहा कि इस भूमि से संबंधित पहले समीक्षा की थी और आज वे खुद इस भूमि का निरीक्षण करने के लिए आए हैं, इस भूमि से संबंधित एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार के सामने रखेंगे कि योग्य कीमत पर यह भूमि किसी विभाग को ट्रांसफर की जाए ताकि उसके बाद इस भूमि का उचित उपयोग हो सके और रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने नीलोखेड़ी के एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि इस भूमि का नक्शा बनाया जाए और इसकी रिपोर्ट जल्द से जल्द उनके कार्यालय में भिजवाई जाए।
Manohar Lal: अनाज मंडी का भी दौरा किया
इसके बाद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने अनाज मंडी का भी दौरा किया तथा मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से खरीद व्यवस्था, बारदाना आदि के बारे में पूछा, इसके बाद गेहूं की ढेरियों का निरीक्षण किया और गेहूं में नमी की जांच की। उन्होंने किसानों से भी बातचीत की तथा किसानों से कहा कि गेहूं की खरीद से संबंधित आपको किसी प्रकार की कोई समस्याएं नहीं आने दी जाएंगी।
Also Read This: पेट में पहुंच जाएंगे कीड़े, इन सब्जियों को बिना गर्म पानी से धोएं भूलकर भी ना पकाएं
इस अवसर पर नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, उपायुक्त उत्तम सिंह, नीलोखेड़ी एसडीएम अशोक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।