जल्द तैयार होगा एसएचजी ट्रेनिंग सेंटर- कल्याण
SHG training center will be ready soon- Kalyan
Speaker Harvinder Kalyan: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज घरौंडा हलके के चार गांवों उपली, मलिकपुर, शेखपुरा खालसा और कोहंड का दौरा कर विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिए। उपली गांव में करीब 30 लाख रुपए की लागत से बनी वाल्मीकि चौपाल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए हलके में बन रहा ट्रेनिंग सेंटर जल्द तैयार हो जाएगा। इस केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाएं बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद तैयार कर सकेंगी। इन उत्पादों की बिक्री से उनकी आय में भी इजाफा होगा।
श्री कल्याण (Speaker Harvinder Kalyan) का गांवों में मौजिज लोगों द्वारा पगड़ी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री कल्याण ने कहा कि पिछले 10 सालों में हलके में विकास के मामले में जो तरक्की की है उसे आगामी 5 सालों में और आगे बढ़ाया जाएगा। एक दशक में हलके को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले जिनमें कुटैल में बन रही पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल यूनिवर्सिटी, अराईपुरा मेें एनसीसी अकादमी और हलके के बीच से गुजरने वाला रिंग रोड प्रमुख हैं।
पीजीआई स्तर की मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रथम चरण इसी साल शुरू हो जाएगा। अगले 15-20 साल तक इसका चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा। इसके चालू होने से क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। घरौंडा में न केवल नया बस अड्डा बनवाया गया बल्कि एसडीएम कार्यालय भी खुलवाया गया। अनेक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा बढ़ाया गया। हलके में लड़कियों का कॉलेज और आईटीआई खोली गई। आने वाले दिनों में एक और आईटीआई खोली जाएगी। सालों पुरानी करनाल की कंडम चीनी मिल नई बनवाई गई।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले घरौंडा हलका विकास के मामले में पूरी तरह से अपेक्षित था। भाजपा सरकार बनने के बाद रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास बनवाया गया जिससे करीब 15 गांव के लोगों को फायदा हुआ है। भविष्य में गांवों से विकास संबंधी जितने भी मांगें प्राप्त होंगी उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले 5 सालों में इस हलके को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाया जाएगा। उन्होेंने कहा कि तरक्की के कार्य 36 बिरादरी की साझा होते हैं। हर वर्ग के लोगों को इनका फायदा मिलता है। इस मौके पर घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी, बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, सुभाष कश्यप आदि मौजूद रहे।