बसताड़ा के वार हीरोज मेमोरियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्पीकर हरविंद्र कल्याण, म्यूजियम का भी किया उद्घाटन

Speaker Harvindra Kalyan arrived as the chief guest at the annual function of Bastara's War Heroes Memorial School, also inaugurated the museum

Harvinder Kalyan

Harvinder Kalyan: हरियाणा विधानसभा के स्पीकर श्री हरविंद्र कल्याण रविवार को बसताड़ा के वार हीरोज मेमोरियल स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बनाए गए म्यूजियम का भी उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर युवा पीढ़ी को आह्वान किया कि भारत के गौरवशाली इतिहास, हमारी प्राचीन संस्कृति को याद करते हुए आने वाले कल की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करें। इसके साथ-साथ युवा पीढ़ी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बढ़-चढक़र अपना योगदान दें।

Advertisement

Also Read This: हरियाणा खेलों और खिलाड़ियों को और आगे ले जाएंगे बेनिवाल : रामदयाल बलडी

उन्होंने स्कूल में वार हीरोज से जुड़ी अद्भुत जानकारी एकत्रित करने पर स्कूल के चेयरमैन, वीर चक्र लेफ्टिनेंट कर्नल सुनहरा सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वार हीरोज की इतनी जानकारी इस स्कूल में हैं, इससे पहले किसी स्कूल में नहीं देखी। बच्चे ज्यादा से ज्यादा अपने देश के जाबांजों, वार हीरोज के जीवन को पढ़ें और उनसे प्रेरणा लें, इस नाते से यह म्यूजियम स्कूल के अंदर लंबे समय तक समाज को और बच्चों को प्रेरित करता रहेगा। श्री कल्याण ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस म्यूजियम का उद्घाटन उनके द्वारा किया जा रहा है।

Harvinder Kalyan


Harvinder Kalyan: बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, माता-पिता का यही सपना

हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता का सपना होता है कि उसका बच्चा अच्छी शिक्षा ग्रहण करे और आगे बढ़े। यहां बच्चों को अच्छे संस्कार मिल रहे हैं, अच्छा अनुशासन मिल रहा है। जीवन में जिन ऊंचाइयों को छूना है, उस राह पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों, बच्चों को स्कूल के वार्षिक उत्सव की हार्दिक बधाई दी।

यह म्यूजियम हमें सिखाता है कि किसी मुकाम पर पहुंचने के बाद समाज का वापिस कैसे लौटाना है

स्पीकर श्री हरविंद्र कल्याण ने कहा कि लोग जीवन में मुकाम हासिल करने के बाद जीवन को सुविधाओं से भरने का कार्य करते हैं। पद के माध्यम से जीवन और अच्छा बनें, इसकी चिंता करते हैं लेकिन यह म्यूजियम सिखाता है कि किसी मुकाम पर पहुंचने के बाद समाज को वापिस कैसे लौटाया जाता है। यह कार्य लेफ्टिनेंट कर्नल सुनहरा सिंह ने की। उन्होंने बताया है कि समाज की चिंता कैसे की जाती है। श्री कल्याण ने स्कूल के वार्षिक उत्सव की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में हर प्रकार की झलक देखने को मिली है। हमारी संस्कृति की झलक, हमारे देश के गौरवशाली इतिहास की झलक, अध्यात्म की झलक, ज्ञान की झलक, वीरता और शौर्य की झलक देखने को मिली है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल के स्टॉफ व मैनेजमेंट को भी बधाई दी।

इस मौके पर सुखबीर महला, प्रिंसिपल नीतू मौकल, स्टॉफ सदस्य, छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button