मेयर रेनू बाला गुप्ता ने जन सुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का किया समाधान

Karnal News

Karnal News: मेयर रेनू बाला गुप्ता ने नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को भी जन सुनवाई की और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। उन्होंने अपने कार्यालय में आए नागरिकों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निवारण करवाया। इस दौरान महापौर के समक्ष सम्पत्ति कर आई.डी. में त्रुटि को दुरूस्त करना, सडक़ों के गढ्ढे भरने तथा सीवरेज लाईनो की सफाई करवाने जैसी शिकायतें आई।

Advertisement

Also Read This: PM Modi के भाषण की ये 12 बड़ी बातें! देशी हथियार सबसे कारगर

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने स्पष्टï किया कि शिकायतकर्ता को बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सडक़ों को गढ्ढा मुक्त करना, बरसाती नालों की साफ-सफाई तथा स्ट्रीट लाईट को दुरूस्त रखने जैसे कार्य करवाए जाएं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यों के प्रति गम्भीर रहें, किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे कार्यालय में आते समय अपनी शिकायतें लिखित रूप (Karnal News) में लेकर आएं और अपना मोबाइल नम्बर भी अवश्य लिखें, ताकि कार्य होने की फीडबैक भी ली जा सके।

इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से अपील करते कहा कि नगर निगम क्षेत्र में एकल प्रयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। उन्होंने कहा कि कोई भी थोक विक्रता, दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाले एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रयोग न करें। उन्होंने नागरिकों से भी कहा कि वह बाजार पर खरीददारी करने आते समय कपड़े का बैग या थैला घर से ही लेकर चलें। उन्होंने कहा कि एकल प्रयोग प्लास्टिक हमारे स्वाथ्य व पर्यावरण, दोनों के लिए बेहद हानिकारक है।

Also Read This: आतंकियों के खिलाफ लड़ाई को पाकिस्तानी सेना ने अपना बना लिया

उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों से भी अपील करते कहा है कि वह भी अपना सामान दुकान की सीमा तक रखें, उसे सडक़ पर न लेकर आएं। रेहड़ी-फड़ी वाले भी सडक़ पर खड़े होकर सामान की ब्रिकी न करें, इससे अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे सडक़ें संकरी हो जाती है, जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों और वाहन चालकों, दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मेयर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी, केन्द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टïरï जी तथा विधायक श्री जगमोहन आनंद जी के नेतृत्व में करनाल शहर में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनका नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है और उनका जीवन स्तर भी ऊंचा उठा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advt
Back to top button