पहलगाम में खच्चर वाला गिरफ्तार, टूरिस्ट से पूछा था धर्म; यूपी की महिला ने सुनाई आपबीती
Pahalgam attack: पहलगाम अटैक के बाद वॉट्सएप पर एक तस्वीर और चैटिंग का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। इसमें पहलगाम में खच्चर की सवारी कराने वाले एक शख्स की तस्वीर है। दावा किया गया कि खच्चर चलाने वाले ने उन लोगों से उनका धर्म पूछा था। वे लोग हथियार की बात भी कर रहे थे।
दरअसल, जिस महिला से अयाज ने धर्म वाली बात की थी, वह यूपी के जौनपुर की रहने वाली मॉडल एकता तिवारी हैं। उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल को जब हम पहलगाम में थे, तब दो संदिग्धों ने उनसे धर्म पूछा था। उन लोगों से एकता का झगड़ा भी हुआ था। वे हथियारों की भी बातें कर रहे थे। 20 लोगों का हमारा ग्रुप घाटी में ऊपर जाने की जगह वापस लौट आया था।
एकता के मुताबिक यह वाकया दोपहर 12 से 2 बजे के बीच हुआ था। CISF में कार्यरत मेरे जीजाजी ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच मुझे भेजे थे। उनमें से दो लोग वही थे, जिनमें मेरी और हमारे ग्रुप की बहस हुई थी। ये लोग हमें वहीं ले जाना चाहते थे, जहां पर 22 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी।
वायरल तस्वीर पर कश्मीर पुलिस ने एक्शन लिया। उसमें नजर आ रहे शख्स की पहचान की। गांदरबल पुलिस ने शुक्रवार को तस्वीर में नजर आ रहे शख्स अयाज अहमद जुंगाल को गिरफ्तार किया। वो गांदरबल के गोहीपोरा रायजान का रहने वाला है। सोनमर्ग के थजवास ग्लेशियर में टट्टू सर्विस (खच्चर की सवारी) देता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Pahalgam attack: एकता तिवारी ने सुनाई आपबीती
हम 13 अप्रैल को जौनपुर से जम्मू-कश्मीर के लिए निकले थे। ग्रुप में 20 लोग थे। सबसे पहले वैष्णो देवी गए, वहां दर्शन के बाद हम सोनमर्ग और श्रीनगर घूमे। 20 अप्रैल को हमारा ग्रुप पहलगाम पहुंचा। जैसे-जैसे हम लोग ऊपर चढ़े, वहां कुछ लोगों के बात करने का तरीका मुझे थोड़ा संदिग्ध लगा। उन्होंने पहले मेरा नाम पूछा, फिर कहा- नाम के आगे क्या लगाती हो? मैं आमतौर पर अपना सरनेम किसी को नहीं बताती।
उन्होंने पूछा- क्या आप कभी अजमेर दरगाह गई हैं? मैंने जवाब दिया, नहीं। मैं कभी वहां नहीं गई। मैं हमेशा हॉस्टल में रही हूं, इसलिए वहां जाना नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने मेरी गर्दन पर बने टैटू की ओर इशारा करते हुए कहा- आपके गले में ओम बना है, आप किस भगवान को मानती हैं? मैंने कहा- मैं भोले बाबा को मानती हूं। उन्हीं की कृपा से आज यहां हूं।
कुरान की बात पर बहस हुई
एकता तिवारी ने बताया- उन्होंने पूछा कि क्या आपने कभी कुरान पढ़ी है? मैंने मना किया। उन्होंने कहा- क्यों नहीं पढ़ी? तो मैंने बताया कि मेरे सभी दोस्त मुस्लिम हैं, मैं उनसे सीख लूंगी। साथ ही कहा कि मुझे उर्दू नहीं आती, इसलिए नहीं पढ़ पाई।