पलक हर तीसरे लड़के को कर रही डेट; जानें ऐसा क्यों बोलीं श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्मों से ज्यादा अपने लिंकअप की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनका नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली पटौदी से जोड़ा जाता है। दोनों कई बार साथ दिख चुके हैं और ट्रिप पर भी जा चुके हैं। अब पलक की मां श्वेता तिवारी इस पर बोली हैं। उनका कहना है कि ऐसी खबरों पर ध्यान दें तो पलक हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है। श्वेता ने कहा कि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देतीं।
Also Read This: RC Upadhyay के स्टेज पर धांसू डांस देख बूढ़ों में आई एनर्जी
हर साल होती है मेरी शादी
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बात कर रही थीं। उनसे पलक की डेटिंग की खबरों के बारे में पूछा गया। श्वेता बोलीं, ‘रूमर्स मुझे जरा भी परेशान नहीं करती हैं। इतने सालों में मुझे यह समझ आया कि लोगों की यादाश्त सिर्फ 4 घंटे तक काम करती है। इसके बाद वे खबर भूल जाते हैं। तो परेशान क्यों होना? अफवाहों की मानें तो मेरी बेटी हर तीसरे बंदे को डेट कर रही है। हर साल मेरी शादी हो रही है। इंटरनेट के मुताबिक, मेरी शादी तीन बार हो चुकी है। इन सब चीजों से मुझे अब फर्क नहीं पड़ता। पहले जब सोशल मीडिया नहीं था तब फर्क पड़ता था। कुछ जर्नलिस्ट आपके बारे में कभी अच्छा नहीं लिखते। एक्टर्स के बारे में नेगेटििटी बिकती है। उस एरा से डील करने के बाद इन सबका मुझ पर फर्क नहीं पड़ता।
Also Read This: कोमल रंगीली ने स्टेज पर किया बेधड़क और कातिलाना अंदाज में डांस
पलक के लिए लगता है डर
श्वेता बोलीं, पहले जनता को भी कन्विंस करना आसान था लेकिन अब लोग समझ गए हैं और दूसरों को बुली करते हैं। पलक ने मुझे सिखाया है कि ट्रोल्स से कैसे डील करना है। अब मुझे इससे डर नहीं लगता। पलक जैसी भी दिखे लेकिन वह बहुत मासूम है, वह लोगों को पलटकर जवाब नहीं देती। ट्रोल्स का जमाना बहुत गंदा हो गया है। वह स्ट्रॉन्ग है लेकिन सोचती हूं कि अगर उसको इन सबका फर्क पड़ता होगा तो? कहीं उसका कॉन्फिडेंस हो गया तो, तब क्या होगा?
NEWS SOURCE Credit : livehindustan