सेहत को मिलेंगे ये कमाल के फायदे; रोज रात में सोने से पहले करें पैरों की मालिश
Health Tips: क्या आपने कभी रात में सोने से पहले फुट मसाज की है? अगर नहीं, तो आपको हर रोज रात में पैरों की मालिश करके सोना चाहिए और आपको महज कुछ ही दिनों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर दिखाई देने लगेगा। आयुर्वेद के मुताबिक भी रात में सोने से पहले पैरों की मालिश करने की आदत को सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद माना गया है।
Also Read This: हज पर जाने वाले मुसलमान क्यों चढ़ते हैं इस ‘रहमत के पहाड़’ पर? जानिए अराफात का महत्व
रिलैक्स होती हैं मसल्स
दिन भर भागदौड़ करने के बाद मसल्स में दर्द होना लाजमी है। अगर आप मसल्स में होने वाले दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रात में सोने से पहले फुट मसाज करें। फुट मसाज न केवल मसल्स पेन को दूर करने में बल्कि आपकी मांसपेशियों को रिलैक्स करने में भी कारगर साबित हो सकती है। गठिया के दर्द से जूझ रहे लोगों को भी रात में सोने से पहले पैरों की मसाज करने की सलाह दी जाती है।
Health Tips: दूर हो जाएगा तनाव
अगर आपको रात में साउंड स्लीप नहीं आती है और आप करवटें बदलते रह जाते हैं, तो आपको रात में सोने से पहले अपने पैरों की अच्छी तरह से मालिश जरूर करनी चाहिए। फुट मसाज की मदद से आप दिन भर के तनाव को काफी हद तक दूर कर सकते हैं जिसकी वजह से आपका माइंड रिलैक्स्ड महसूस कर पाएगा और आपको चैन की नींद आ पाएगी।
Also Read This: लो भइया अब यही देखना बाकी रह गया था: Video देख आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा
इम्प्रूव होगा ब्लड सर्कुलेशन
पैरों की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन इम्प्रूव होगा जिसके कारण आपकी थकान दूर हो जाएगी। अगर आपको माइग्रेन या फिर सिर दर्द की समस्या रहते है, तो भी रोज रात में सोने से पहले पैरों की मालिश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। फुट मसाज के लिए आप सरसों का तेल, बादाम का तेल, जैतून का तेल, तिल का तेल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।
NEWS SOURCE Credit :indiatv