आपकी सौहार्द और शांति बनाकर रखें आमजन: जगमोहन आनंद
Karnal News: करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी आपसी सौहार्द और शांति बनाकर रखें। कोई भी व्यक्ति किसी भी ऐसी घटना में शामिल न हो, जिससे जिला में कानून व्यवस्था बिगड़े और कोई आपात स्थिति पैदा हो।
विधायक जगमोहन आनंद (Karnal News) ने आमजन से यह भी अपील की है कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम व अन्य किसी सोशल अकाउंट पर किसी तरह का भडक़ाऊ कंटेट पोस्ट न करें। इसके साथ-साथ इस तरह के किसी कंटेंट को शेयर भी मत करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन करनाल द्वारा भडक़ाऊ पोस्ट पर निरंतर नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे व शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी अपील की कि आमजन किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अनजान लिंक से कोई भी वीडियो या फाइल डाउनलोड न करें और न ही उसे आगे साझा करें। उन्होंने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से साइबर हमलों से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सावधानी और जागरूकता ही ऐसे संभावित साइबर हमलों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।